लड़के ऐसी लड़कियों से ज्यादा अट्रेक्ट होते हैं, जो इनकी दोस्तों की नजरों में काफी अट्रैक्टिव हो और लड़कियों को ऐसे मेल ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं, जिनके पास Mahindra Thar हो।
सॉरी बट आप ऐसे कई सही या गलत साइकोलॉजी फैक्ट सोशल मीडिया में देखते या सुनते होंगे लेकिन आज मैं आपको सिर्फ Psychological facts ना बताकर प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों पर हुए न्यूरो साइंस के द्वारा कुछ ऐसे ही Studys बताऊँगा जिसे जानकर आप बहुत ज्यादा हैरान हो जाएंगे। यकीन मानिए आज की ये बातें आपको एक बार सोचने पर जरूर मजबूर कर देंगी,
Related keywords : psychology, psychological fact, psychological facts, psychology facts, psychology meaning, what is psychology, psychology facts in hindi, psychological facts in hindi, psychology definition, psychological facts about human behaviour, psychology facts about human behavior, human psychology facts, psychology is the study of, love psychology facts in hindi, what is the meaning of psychology, interesting psychology facts, love facts in hindi, psychology facts in hindi about love, साइकोलॉजी facts in hindi, human psychology in hindi, psychological facts about life, psychological facts about love in hindi, psychology facts about life, psychology facts about love in hindi, साइकोलॉजी फैक्ट्स इन हिंदी, psychology psychology, psychology is a, psychology facts in hindi about study, fun facts about psychology, fun facts psychology, funny psychology facts, what is psychology the study of, what is the study of psychology, psychology thoughts in hindi, sociology facts in hindi, psychological facts about love and attraction in hindi, pyar ke bare mein,
प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्ये
लड़कियों के बारे में दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्ये
- Don’t Be Easy
दोस्तों क्या कोई लड़की बहुत आसानी से आपको Seduse कर सकती है? क्या आपको मैनुपुलेट या कह लें? अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना किसी के लिए भी काफी आसान है और क्या थोड़ा सा भी दबाव डालने पर आप इंटिमेट होने के लिए भी तैयार हो जाते हैं? अगर आपका इन सभी सवालों का जवाब हाँ है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि फीमेल्स की नजरों में आप कम अट्रैक्टिव हो।
दरअसल, United States Of America की एक यूनिवर्सिटी में तकरीबन 151 यंग फीमेल्स पर एक स्टडी हुई।
जिसमें उन्हें 110 मेल्स की फोटो को दिखाकर ये बताना था की कौन ज्यादा या कम अट्रैक्टिव है और किसी सिड्यूस करना उनके लिए काफी आसान होगा। रिसर्चर्स ने यहाँ एक छोटा सा गोलमाल कर दिया। उन्होंने मेल्स की फोटो में उनकी कुछ तारीफें लिखी जैसे की Shy, Young, Sleepy, Immature, Recklace, Intoxicated, यानी की नशे में रहने वाला महिलाओं ने इन सभी चीजों को बारीकी से ऑब्ज़र्व करके यह पता कर लिया कि किस मेल को अपनी मायावी जाल में फंसाना कितना आसान है और जीस मेल को सिड्यूस करना जितना ज्यादा आसान है।
वहाँ मेल उनकी नजरों में उतना ही कम अट्रैक्टिव होगा। इसलिए दोस्तों अगर आप खुद को ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाना चाहते हैं तो महिलाओं से बहुत जल्दी प्रभावित होना छोड़ दीजिये। याद रखिये की फीमेल आप की अच्छी हेल्थ और इन्ट्रेस्ट को जरूर एक्सेप्ट करेंगे। इसलिए जब तक उसे आप में कोई दिलचस्पी ना हो तब तक आप भी यही दिखाइए की आपको भी उसमें कोई खास इंटरेस्ट नहीं है। हाँ, अगर उसे आप में कोई इंट्रेस्ट है तो आप भी मैदान में उतर सकते है।
Psychology Facts about human nature
- Voice and Scents Are Important
देखो वो लड़की कितनी अट्रैक्टिव है यार वो लड़का तो मुझसे भी ज्यादा अट्रैक्टिव है। दोस्तों ऐसी लाइन्स सुनकर आपके दिमाग में यही आता होगा कि वह व्यक्ति बहुत ही सुंदर और उसकी बॉडी एक परफेक्ट शेप में। हालांकि ये सोच बचपन से ही हमारे आसपास के माहौल की देन है इसलिए हम इसे सच मानते हैं। जबकि सच्चाई तो ये है की अच्छे लुक्स के अलावा भी ऐसे कुछ चीजें हैं जो हमें दूसरों के सामने अट्रैक्टिव बनाते है।
जैसे की हमारी बॉडी स्मेल और वौइस् यानी की हमारी आवाज। आपने शायद ये नोटिस ना किया हो, लेकिन ये हम सबकी बायोलोजी और साइकोलॉजी में बाय डिफ़ॉल्ट सेट है। आप जब भी किसी से अट्रैक्ट होते हैं तो इसके पीछे जरूरी नहीं है कि सिर्फ उसके गुड लुक्स का ही हाथ हो।
बल्कि उसका Smell और आवाज़ भी आपको उसकी तरफ आकर्षित कर सकता है। जैसे कि मेल्स में Low Pitch तो वही फीमेल्स में High Pitch वाली आवाज ज्यादा अट्रैक्टिव होती है। उनके अपोज़िट जेंडर के लिए कुछ रिसर्चर्स की माने है तो इसके पीछे इवोल्यूशन भी जिम्मेदार है, क्योंकि पहले जब कोई किसी का फेस नहीं देख पाता था तो वह उसे उसकी आवाज़ से जज कर लेता और कई केसेस में बॉडी स्मेल भी बहुत काम आती थी।
इसलिए दोस्तों आप एक अच्छी क्वालिटी का Perfumes जरूर यूज़ कर सकते हैं। दूसरों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए कुछ बेहतरीन Perfumes हमने निचे लिंक में Add किये हे आप चाहे तो चेक कर सकते है।
Attraction Psychology Facts In Hindi
- Male Attractiveness & music
दोस्तों म्यूजिक सुनना हम सब को कहीं ना कहीं जरूर पसंद होगा लेकिन क्या आपको पता है कि म्यूसिक लड़कों को ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकता है। दरअसल, University of vienna में कुछ मेल्स और फीमेल्स को म्यूजिक के साथ उनके अपोज़िट जेंडर की फोटो दिखाई गई और उनसे पूछा गया कि भाईयो और बहनो बताइए की कौन कितना अट्रैक्टिव है।
इसके बाद उन फोटोस को फिर से दिखाया गया, लेकिन इस बार वहाँ कोई भी म्यूसिक नहीं थी। जब रिसर्चर्स ने दोबारा वही सवाल पूछा तो पार्टिसिपेंट्स के जवाब में अचानक कुछ परिवर्तन आ गया। हलांकि लड़कों के जवाब में कोई खास फर्क तो नहीं पड़ा, लेकिन लड़कियों ने म्यूजिक के साथ जिन मेल्स की फोटो को अट्रैक्टिव कहा था, म्यूसिक के गायब होते ही वहाँ मेल्स उनकी नजरों में कम अट्रैक्टिव हो गए।
यानी की म्यूसिक फीमेल के पर्सेप्शन को आसानी से बदल सकता है। स्टडी में ये भी नोटिस किया गया कि हाइली स्टुमुलेटिंग और कॉम्प्लेक्स म्यूसिक का प्रभाव ऐसे ही कंडिशन में सबसे ज्यादा पड़ता है और शायद इसीलिए आजकल लोग अपने स्टेटस में अपनी फोटो के साथ साथ म्यूसिक डालना नहीं भूलते।
वैसे दोस्तों म्यूजिक के बारे में चार्ल्स डार्विन ने ये कहा भी था की म्यूजिक Sexuals Selections की वजह से ही डेवलप हुआ है और ये स्टडी भी कुछ यही कह रही है। वैसे इसपे आपकी क्या राय है प्लीज़? कमेंट बॉक्स में बता दीजियेगा
साइकोलॉजिकल फैक्ट्स अबाउट गर्ल्स
- Beauty And The Beholder
दोस्तों इस फोटो को ज़रा गौर से देखिये, तो अब बताइए की इन दोनों फेस में कौन ज्यादा अट्रैक्टिव है? Face A या Face B अरे ज्यादा सोचिये मत तुरंत कमेंट बॉक्स में लिख दीजिये अपना जवाब हो सकता है की दोस्तों आप में से कुछ लोग A वाले हो और कुछ लोग B वाले।
दरअसल 18 May 2017 को ह्यूमन नेचर नाम के जर्नल में पब्लिश हुई एक स्टडी की मानें तो हमे किसका चेहरा ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा या इस बात पर भी डिपेंड करता है की हमारी आसपास की पॉप्युलेशन कैसी है। इस स्टडी में इस फोटो के A फेस को ज्यादा अट्रैक्टिव मानने वाले लोग
रूलर एरिया से बिलौंग करते हैं तो वहीं B फेस को ज्यादा अट्रैक्टिव मानने वाले लोग अर्बन एरिया से। इसमें एक कमाल की बात ये है कि इन दोनों लड़कियों का बॉडी मास इंडेक्स यानी की BMI सेम है। लेकिन क्योंकि ये वाली का फेस ज्यादा हेवी लग रहा है इसलिए रूरल एरिया वालों को ये ज्यादा अट्रैक्टिव लगी और बिलकुल इसका उल्टा हुआ।
अर्बन एरिया वाले यानी की शहरी लोगों के साथ। वैसे दोस्तों कहा जाता है की खूबसूरती तो देखने वालों की आँखों में होता है, लेकिन सच्चाई तो ये है की खूबसूरती तो हमारे आसपास के लोगों से भी निर्धारित होती है।
Attraction Psychology Facts In Hindi
- Ugly trooth of actractiviness
तो दोस्तों हम सब की चाहत होती है की हमे कैसा अट्रैक्टिव पार्टनर मिले, जिसकी अट्रैक्टिवनेस हमसे भी कहीं ज्यादा हो। लेकिन क्या आपको पता है की ये चाहत लड़कियों के लिए काफी तकलीफदेह हो सकती है, खासकर उन फीमेल्स के लिए जो खुद को कम अट्रैक्टिव मानती है?
दरअसल, फ़्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है की हमारे रोमैन्टिक पार्टनर की Attractiveness हमें डाइट के लिए मजबूर कर सकती है। जी हाँ, रिसर्चर्स ने ये पाया कि जिन महिलाओं के हस्बैंड या कह लें, बॉयफ्रेंड उनसे ज्यादा अट्रैक्टिव होते हैं। उनमें डाइड करने और खुद का वेट घटाने का मोटिवेशन कुछ ज्यादा ही होता है।
लेकिन जब बारी ऐसे मेल्स की आती है, जिनकी वाइफ या गर्लफ्रेंड उनसे ज्यादा अट्रैक्टिव है तो इनको डाइड करने का कोई खास मोटिवेशन महसूस नहीं होता, बल्कि इनके मन में तो और लड्डू फुट रहा होगा कि अरे वाह, मेरी पार्टनर तो बहुत अट्रैक्टिव है। हालांकि ये हमे काफी नॉर्मल लगता है, लेकिन ऐसी सिचुएशन में कई फीमेल्स को ये डर लगने लगता है कि कहीं उनका पार्टनर उनके अट्रैक्टिवनेस से सैटिस्फाइड ना हुआ तो वो क्या करेंगी?
ऐसी सोच कई फीमेल्स को डाइड करने के लिए मजबूर कर देती है। यहाँ तक की कई महिलाएं ईटिंग डिसॉर्डर, डिप्रेशन, ऐंगज़ाइइटी, किसी नशे का शिकार होना और अपनी लाइफ से सैटिस्फाई ना हो पाने जैसी दिक्कतों का सामना करती रहती है।
सच में ये बहुत ही पेनफुल है, इसलिए दोस्तों मेरी आप सब से रिक्वेस्ट है की कभी भी किसी भी फीमेल्स को उनकी अट्रैक्टिव ने फिर डाउट करने का मौका मत दीजिये तो दोस्तों न्यूरोसाइंस के फैक्ट्स से बारे में आपकी क्या राय है प्लीज़ कमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा। मिलते हे आपसे अगले एक और मजेदार आर्टिकल में जब तक के लिए खुश रहिये आबाद रहिये। जय हिंदी
attraction psychology facts in hindi, psychology facts in english, psychology love facts in hindi, physiological facts in hindi, psychology in hindi facts, psychology facts about study in hindi, psychology facts about human behavior, facts about love in hindi, love ke bare mein, personality human behavior psychology facts, physiological facts about human, physiological facts about humans, साइकोलॉजी टिप्स इन हिंदी, psychological facts about life in hindi, psychological facts about study in hindi, psychological facts about human behaviour in hindi, psychology facts about human behaviour in hindi, psychology facts about life in hindi, interesting facts about human behavior, psychology facts about personality in hindi,